online apply for petrol pump dealership |
पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे in hindi|
हमारे देश में हर कोई पेट्रोल पंप खोलने की सोचता है लेकिन उसको पूरा प्रोसीजर पता नहीं होता है पूरा प्रोसीजर पता ना होने के कारण हम पैट्रोल पंप नहीं खोल पाते है हमारे देश में जो भी तेल कंपनियां हैं जैसे hindustan petrolium,Indian oil,Reliance etc

reliance petrol pump kese khole| hp petrol pump kese khole|how to take petrol pump dealership
![]() |
reliance petrol pump kese khole| hp petrol pump kese khole|how to take petrol pump dealership |
लगभग 2019 तक वह पेट्रोल पंपों की संख्या दोगुनी करना चाहते हैं तेल कंपनियां वर्ष 2019 तक लगभग 65000 नए पेट्रोल पंप खोलने वाले हैं क्योंकि भारत में वाहन बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं हम देखते हैंबड़े-बड़े महानगरों में घंटो तक पेट्रोल पंप की लाइन में खड़ा होना पड़ता है पेट्रोल पंप कैसे खोलते हैं उसकी क्या योग्यता होती है आवेदन प्रक्रिया क्या होती है पेट्रोल पंप में कितना निवेश और आय कितनी होती है यह सब जानकारी आपको बताएंगे इसकी जानकारी के लिए इसे पूरा पढ़ें
how to take petrol pump dealership| पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे in hindi
पेट्रोल पंप खोलने के लिए मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं :-1#योग्यता
2#जमीन
3#निवेश
4# आवेदन प्रक्रिया
5#आय
1#योग्यता(Eligibility)
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवश्यक योग्यता वह सबसे पहले भारतीय नागरिक हो उसकी उम्र 21 से 55 वर्ष हो यह पहले 18 से 60 वर्ष थी उसकी एजुकेशन लगभग 10 वीं पास होना चाहिए
2#जमीन (Land)
यदि आप शहरी एरिया में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो 800 वर्ग मीटर से 900 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए यदि आप हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो 1200वर्ग मीटर से 1600वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए यदि जमीन आपकी नहीं है तो उसे लीज पर ले सकते हैं लीज पर लेने की अवधि 19 साल 11 महीना होती है लीज पर जमीन लेने पर आपको NOCलेनी पड़ेगी एनओसी(NOC) का मतलब होता है नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (no objection certificate)
जमीन ग्रीन बेल्ट में नहीं होनी चाहिए यदि जमीन कृषि भूमि में आती है तो उसका (conversion)कन्वर्जन कराना पड़ता है अर्थात उसे गैर कृषि भूमि में लाना पड़ेगा कन्वर्जन की प्रक्रिया मैं यदि उसकी जमीन है तो पूरी जमीन के नक्शे, डॉक्यूमेंट होने चाहिए जमीन का (conversion)कन्वर्जन राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी के द्वारा किया जाता है इस पूरी प्रक्रिया में राजस्व विभाग के द्वारा पहले तो जमीन वेरीफाई की जाती है उसके बाद पीडब्ल्यूडी के द्वारा उसको कन्वर्ट किया जाता है और पीडब्ल्यूडी वेरीफाई करता है कि यह हाईवे से कितनी दूरी पर है जो रोड होता है उससे कितनी दूरी पर है पीडब्ल्यूडी द्वारा यह वेरीफाई करना अति आवश्यक होता है कुछ हिस्सा पीडब्ल्यूडी के नाम भी करना पड़ता है
3#निवेश (investment)
यदि आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो लगभग आपके पास 60 लाख से ₹1करोड़ तक होनाचाहिए महानगर में इसकी कीमत लगभग दो से चार करोड़ तक होती हैं क्यों की जमीन बहुत महंगी होती हैं
पेट्रोल पंप दो प्रकार के होते हैं CODO और दूसरा DODO
कोणोंCODO का मतलब है(company owened dealer operated )codo में जमीन का खर्चा आपका रहेगा और सारा खर्चा तेल कंपनी का रहता है
DODOका मतलब है(dealer owened dealer operated )DODO दोनों में भी जमीन भी आपकी रहेगी और सब कुछ खर्चा आपका ही रहेगा खर्चा जैसे कर्मचारी ,पेट्रोल पंप पर फैसिलिटी होती है जैसे लेट्रिन बाथरूम पानी की व्यवस्था ,बिजली की व्यवस्था ,पेट्रोल पंप की चारदीवारी, एयर भरने का इक्विपमेंट.
what is mobile operating system in hindi full detail
Chunaav Achaar Sanhita Kya Hai,आचार संहिता क्या होता है
Natural Hair Spray |नये बालों को झड़ने से रोकने का अचूक उपाय
4# आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया यदि आपको एचपी, हिंदुस्तान पैट्रोलियम ,इंडियन ऑयल ,भारत पैट्रोलियम आवेदन करना है तो आपको पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लगभग ₹10,000 फीस होती है यदि आप पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पेट्रोल पंप डीलर chayan.in पर जाना होगा उसकी लिंक मैंने नीचे दे रखी है what is mobile operating system in hindi full detail
Chunaav Achaar Sanhita Kya Hai,आचार संहिता क्या होता है
Natural Hair Spray |नये बालों को झड़ने से रोकने का अचूक उपाय
4# आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले हमें अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होता है उसके बाद ईमेल और पासवर्ड डालना है हमारे मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई करवाना है इसके बाद पैन कार्ड नंबर जो भी हमारी बेसिक डीटेल्स हो वह सभी भरनी होती हैं और इस फॉर्म को फिल करने के लिए हमें सिर्फ 40 मिनट का समय होता है आवेदन के लिए जो भी डॉक्यूमेंट लगाने हैं वह आप एडवर्टाइजमेंट में पढ़ सकते हैं एडवरटाइजमेंट पर क्लिक करके हम यह सब कुछ देख सकते हैं कि अभी कहां पर पेट्रोल पंप के लिए आवेदन मांगा है वहां पर जहां पर हम खोलना चाहते हैं लोकेशन के द्वारा चेक कर सकते हैं कि कहां पर किस तेल कंपनी ने कहां पर आवेदन मांगा है यदि कंपनी के अनुसार हम आवेदन करने में वैलिड योग्य हैं तो हम आवेदन कर सकते हैं जब हमारा पूरा एप्लीकेशन सबमिट हो जाता है तो हमें मैसेज आता है एप्लीकेशन सबमिटेड सक्सेसफुली जब आवेदन को तेल कंपनियां स्वीकार करती हैं तो कंपनी द्वारा एक ऑफिसर भेजा जाता है जो आपके पेट्रोल पंप की लोकेशन चेक करता है और पूरा वेरीफाई करता है यदि वह लोकेशन और सब कुछ उसको पसंद आता है तो वह पेट्रोल पंप खोलने की प्रोसेस को आगे भेजता है पेट्रोल पंप खोलने के लिए बेसिक आपका इंटरव्यू होता है आपके सारे डॉक्यूमेंट की फाइल को जमा कर लेते हैं इस प्रकार आपका पेट्रोल पंप प्रक्रिया पूरी हो जाती है कभी-कभी इसमें बहुत ज्यादा समय भी लग जाता है लगभग 2से 4 साल तक लग जाते हैं यह प्रक्रिया इतनी भी आसान नहीं होती है लेकिन हमने बताई हुई प्रक्रिया के अनुसार आप जल्दी ही पेट्रोल पंप खोल सकते हैं| apply click here
5#आय(profit)
पेट्रोल पंप की कोई निश्चित आय नहीं होती है इसमें इतना पेट्रोल या डीजल हम भेजते हैं उसका कमीशन होता है आज के समय में लगभग 1 लीटर पेट्रोल पर पेट्रोल पर ₹3रुपए 7 पैसे कम और डीजल पर ₹2/प्रति लीटर कमीशन होता है|
यदि हम पेट्रोल पंप पर पेट्रोल50,000 लीटर बेचते हैं तो ₹3.07 पैसे के हिसाब से 153000रुपए का प्रॉफिट होता है
यदि आप 1,00000 लीटर डीजल बेचते हैं तो ₹2 कमीशन के हिसाब 2,00000रुपए आपको प्रॉफिट होता है
यदि इन पेट्रोल औरडीजल का total किया जाए तो लगभग ₹3,53000 का प्रॉफिट होता है इनमें से आप अपने कर्मचारियों का ₹1,00000 काट लें तो भी आपको ₹253000 का प्रॉफिट होता है यह प्रॉफिट आपको कितना डीजल और पेट्रोल आपने बेचा उस पर होता है
यदि आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं पेट्रोल पंप के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़ें यदि आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और फॉलो बटन पर क्लिक करके हमें फॉलो करें क्योंकि हम आपको ऐसी ही रोचक जानकारी देते रहेंगे नीचे दी हुई लिंक पर आप और भी रोचक जानकारियां पढ़ें www.tipstool.in
⇌⇍⇍⇍⇍⇍⇍⇍⇍⇍⇍⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏⇏↴↴↴↴↴↴↴⇄⇄⇄⇄⇄⇄⇹↷↷↷↷↷↷↷ older post:
सुखी और शांतिपूर्ण जीवन का रहस्य
What is e-commerce | ई कॉमर्स क्या है जानिए
0 Comments