![]() |
gas dealership |
Apply online for gas agency|LPG gas agency dealership 2019 apply now|new lpg dealeship apply|lpg gas agency dealership kese khole full guide
हमारे देश की 3 बड़ी कंपनियां Indane गैस ,Bharat गैस और Hp गैस समय-समय पर नए-नए डीलर बनाने के लिए आवेदन मांगती है साल 2018- 19 में लगभग 1700 नई गैस एजेंसी खुलने वाली है इसके अलावा हमारे देश में प्रधानमंत्री एलपीजी वितरक योजना के तहत भी आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं एजेंसी अपने गांव नेटवर्क को मजबूत करने के लिए गैस एजेंसी या आवेदन मांगती हैं जी हां अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी गैस एजेंसी खुलेंगे यदि आप गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं और आपको पूरी प्रक्रिया मालूम नहीं है कि गैस एजेंसी कैसे स्वीकृत होती है तो यह पूरी जानकारी आपके लिए है इस जानकारी में हम आपको बताएंगे कि कैसे गैस एजेंसी खोली जाती है उसके आवेदन प्रक्रिया क्या होती है उसमें कितना निवेश करना पड़ता है क्या-क्या गैस एजेंसी खोलने के लिए नियम और शर्तें लागू होती है इस जानकारी को आप शुरू से लेकर अंत तक देखिए क्योंकि यह जानकारी आपको गैस एजेंसी खोलने में बहुत ही कारगर साबित होगी आईए जानिए
एलपीजी डिसटीब्यूटरशिप Types :-
1#शहरी वितरक(urban distributor)
शहरी वितरक सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही एलपीजी गैस की सेवा देता है वितरक द्वारा शहर की अपनी सीमा में एलपीजी गैस का वितरण किया जाता है इसकी एलपीजी भंडारण क्षमता लगभग 8हज़ार k.g होती है
2#ग्रामीण वितरक (rural distributor)
ग्रामीण वितरक सिर्फ गांव में ही एलपीजी गैस का वितरण कर सकते हैं और LPG सेवाएं दी जाती हैं इसमें भी अपने स्थान से लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में अपनी सेवाएं प्रदान करता है और गैस कनेक्शन मुहैया कराता है इसकी एलपीजी गैस भंडारण क्षमता 5000 KGहोती है इसमें 5000 KGतक सिलेंडरों में भंडारण कर सकते हैं
3#Rurban vitarak
यह गांव और शहर का मिक्सचर होता है अर्थात डिस्ट्रीब्यूटर शहर से ही गांव के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करता है इसमें डिस्ट्रीब्यूटर नगर पालिका की सीमा से लगभग 15 से 17 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में अपनी सेवाएं प्रदान करता है इस की भंडारण क्षमता लगभग 8000 केजी होती है
4#दुर्गम क्षेत्रीय वितरक
इसमें गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर उनको एलपीजी गैस की सुविधा प्रदान करता है जो कि दुर्गम दूरदराज तथा आदिवासी क्षेत्र आबादी क्षेत्र से दूर हैं डिस्टर्ब एरिया है जो आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र हैं उनको अपनी एलपीजी गैस की सेवाएं प्रदान करता है इसकी भंडारण क्षमता लगभग 3000 KG होती है
Apply online for gas agency|LPG gas agency dealership 2019 apply now|new lpg dealeship apply
LPG GAS एजेंसी शर्तें:-
#1योग्यता(Eligibility):-
गैस एजेंसी खोलने के लिए सबसे मुख्य है योग्यता ,सबसे पहले आप भारत के नागरिक हो
आप दसवीं(10TH) पास होने चाहिए आप की उम्र 21 साल से 60 साल के अंदर होनी चाहिए अर्थात आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और60 साल से कम हो
#2 भूमि/जमीन:-
गैस एजेंसी खोलने के लिए परमानेंट एड्रेस और आपके पास पर्याप्त जमीन होनी चाहिए आपके पास बैंक बैलेंस और कुछ डिपॉजिट राशि भी उस में होनी चाहिए गैस एजेंसी खोलने के लिए आपको गैस एजेंसी ऑफिस और गोदाम के लिए आपके पास पर्याप्त भूमि होनी चाहिए क्योंकि आपको गोदाम बहुत ही महत्वपूर्ण और पर्याप्त जगह पर होना चाहिए शहरी और रोल बांध वितरण के लिए लगभग 25 बाई30 मीटरका प्लॉट होना चाहिएग्रामीण वितरक वितरक के आज लगभग 20 बाई 25 मीटर का प्लॉट होना चाहिए दुर्गम क्षेत्रीय वितरकों के पास लगभग 15बाई17 मीटर का होना चाहिए और कितना प्लॉट होना चाहिए यह आपको नोटिफिकेशन में पता पड़ जाती है जब आप आवेदन करते हैं उसके अनुसार इसमें कुछ घट और बढ़ भी सकते हैं यह समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं
#3Reservation(आरक्षण):-
गैस एजेंसी खोलने के लिए सरकार द्वारा कुछ रिजर्वेशन कैटिगरी बनाई गई है उसके हिसाब से आप को आरक्षण का लाभ दिया जाता है 50 परसेंट आरक्षण रिजर्वेशन सामान्य श्रेणी के लिए होता है जबकि बाकी बचा हुआ sc.st.obc, भूतपूर्व सैनिक ,स्वतंत्रता सेनानी, सशस्त्र बल ,पुलिस, गवर्नमेंट एम्पलाई ,सामाजिक रूप से अक्षम लोगों के लिए होता है
#4Distributing Channel:-
आपके पास पर्याप्त गोदाम के लिए जगह होनी चाहिए तथा आपका स्टाफ पर्याप्त रूप से होना चाहिए क्योंकि आपको जो डिसटीब्यूट चैनल बनता है उसके लिए आपको सिलेंडर घर-घर पहुंचाने पढ़ते हैं और इसके लिए आपको पर्याप्त स्टाफ होना चाहिए आवेदन करने वाले के पास एक से अधिक वाहन भी होने चाहिए
गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने वाले को एक फॉर्म भरना पड़ता है एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए आपके पास लगभग ₹20Lakh की राशि होनी चाहिए उसकी कुछ नॉन रिफंडेबल शुल्क का भुगतान करना पड़ता है वह अलग-अलग श्रेणियों में अलग-अलग भुगतान की शुल्क होती है जो कि नॉन रिफंडेबल होती है लगभग शहरी क्षेत्र के लिए लगभग ₹10,000 जनरल केटेगरी के लिए तथा ₹5000 ओबीसी कैटेगरी के लिए एससी एसटी के लिए लगभग ₹3000 नॉन रिफंडेबल फीस होती हैजबकि ग्रामीण क्षेत्रों में गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन कर्ता को नॉन रिफंडेबल फीस लगभग जनरल कैटेगरी के लिए ₹8000 ओबीसी कैटेगरी के लिए ₹4000 और एससी-एसटी के लिए लगभग 25 ₹100 का भुगतान करना पड़ता है जो कि नॉन रिफंडेबल होता है
#6आवेदन (Apply):-
यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप एलपीजी वितरक चयन पर आवेदन कर सकते हैं क्लिक करें एलपीजी वितरक चयन पर
Related post:-
आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और हमारी साइट को फॉलो करना ना भूलें क्योंकि हम ऐसी ही रोचक जानकारी आपको पहुंचाते रहते हैं www.tipstool.in
zameen ki registry kaise karwaye in hindi|how to registry of land| plot/zameen /प्रॉपर्टी खरीदते समय सावधानियां|how to registry full guide
आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और हमारी साइट को फॉलो करना ना भूलें क्योंकि हम ऐसी ही रोचक जानकारी आपको पहुंचाते रहते हैं www.tipstool.in
ReplyForward
|
0 Comments