![]() |
world netwok |
network|what is lan man wan network in hindi|dish netwok
हम जब भी अपना मोबाइल क्या कंप्यूटर चलाते हैंतो आपके मोबाइल या कंप्यूटर में सेटिंग में एक एप्लीकेशन होता है उसका नाम होता है नेटवर्क लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है और वह किसी भी नेटवर्क या किसी भी जिसका वह सिम यूज कर रहे हैं उसको सेलेक्ट करते हैं पर लेकिन उनको मालूम नहीं होता है कि आखिर में यह नेटवर्क कनेक्टिविटी कैसे होती है हम किसी एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को कनेक्ट करके कोई डाटा एक्सचेंज करते हैंतो उसमें हमें एक नेटवर्क क्रिएट करना पड़ता है अर्थात हमें एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस को नेटवर्क के द्वारा कनेक्ट करते हैं आखिर में यह नेटवर्क कौन सा होता है और हमारे देश में कौन कौन से नेटवर्क मुख्यतः उपयोग में होते हैं आप सभी को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो हम आपको बताएंगे इसकी पूरी जानकारी कृपया इस को पूरा पढ़िए और जानिए नेटवर्क के बारे में
network|what is lan man wan network in hindi|dish netwok
नेटवर्क के प्रकार :-
#लोकल एरिया नेटवर्क(LAN)
#वाइड एरिया नेटवर्क(WAN)
#मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
#वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN)
#पर्सनल एरिया नेटवर्क(PAN)
#लोकल एरिया नेटवर्क(LAN)
लोकल एरिया नेटवर्क एक निजी नेटवर्क होता है जो कि घर या बिल्डिंग के भीतर और आसपास कार्यालय या कारखाने में संचालित हो सकता है
लोकल एरिया नेटवर्क अधिक रूप से पीसी एवं उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं अपने संसाधनों जैसे प्रिंटर का साजा और जानकारी का आदान-प्रदान कर सकें जैसे वाईफाई ,प्रिंटर
लोकल एरिया की नेटवर्क की रेंज मीडियम होती है यह पर्सनल एरिया नेटवर्क से बड़ा होता है अर्थात इसकी रेंज पर्सनल एरिया नेटवर्क से अधिक होती है तथा इसकी स्पीड 11 से 54 एमबीपीएस होती है
#वाइड एरिया नेटवर्क(WAN)
वाइड एरिया नेटवर्क एक बड़ा नेटवर्क होता है जो अधिकतर एक बड़े भौगोलिक क्षेत्र अक्सर एक देश या कॉन्टिनेंट तक फैला होता है वाइड एरिया नेटवर्क सभी नेटवर्क में बड़ा होता है यह लोकल एरिया नेटवर्क, मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क, पर्सनल एरिया नेटवर्क सभी से इसकी रेंज हाई होती है इसकी स्पीड लगभग डेढ़ 100 एमबीपीएस होती है जैसे पीडीए ,मोबाइल फोन, सेल्यूलर नेटवर्क
#मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
#वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN)
वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क इन दिनों उस जगह पर बहुत लोकप्रिय है जहां केवल स्थापित करने के लिए बहुत ज्यादा समस्या होती है वायरलेस नेटवर्क की तुलना में wired लायन प्रदर्शन के सभी आयाम मैं उससे अधिक है क्योंकि एक तार यहां फाइबर के माध्यम से संकेत भेजना हवा में संकेत भेजने की तुलना में आसान होता है WLAN टोपोलॉजी point-to-point लिंक से बनाया गया होता है wire लेन का सबसे आम प्रकार इथरनेट के रूप में जाना जाता है ऐसे IEEE 802.3 इसनेटवर्क की रेंज मेट्रोपॉलिटन और लोकल एरिया से अधिक होत है
#पर्सनल एरिया नेटवर्क(PAN)
पर्सनल एरिया नेटवर्क में नेटवर्क उपकरण की सहायता से एक व्यक्ति की सीमा पर ही संवाद कर सकते हैं ए कुछ उपकरणों जैसे कंप्यूटर
टेलीफोन और पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट के बीच डेटा संचार के लिए प्रयोग किया जाता है उदाहरण के लिए ब्लूटूथ एंबेडेड मेडिकल डिवाइस ऑपरेशन आरएफआईडी इत्यादि पर्सनल एरिया नेटवर्क की स्पीड 1 एमबीपीएस से कम होती है तथा यह नेटवर्क लोकल एरिया नेटवर्क से छोटा होता है इसकी कनेक्टिविटी point to point अर्थात device to device
#What is e-commerce | ई कॉमर्स क्या है जानिए
आपको यह जानकारी अच्छी लगी है आपने इस पोस्ट से कुछ सीखा है तो हमारी साइट को फॉलो करना ना भूलें क्योंकि हम ऐसे ही आपको रोचक जानकारियां प्रदान करते रहेंगे www.tipstool.in
0 Comments