what is network topology in hindi |network topology types
what is network topology in hindi |network topology types:-
नेटवर्क टोपोलॉजी एक कंप्यूटर नेटवर्क के विभिन्न लिंक्स और नोड्स से मिलकर बनता है नेटवर्क टोपोलॉजी मे फिजिकल टोपोलॉजी और लॉजिकल टोपोलॉजी होती है अर्थात फिजिकल टोपोलॉजी में डिवाइस का स्थान तथा केवल इंस्टॉलेशन का प्लेसमेंट होता है जबकि लॉजिकल टोपोलॉजी मैं डाटा का संचार बिना किसी फिजिकल डिजाइन की परवाह किए बगैर नेटवर्क के भीतर डाटा का संचार होता हैनेटवर्क टोपोलॉजी 6 प्रकार की होती है:-
1#स्टार टोपोलॉजी(Star topology)
2#बस टोपोलॉजी(Bus topology)
3#रिंग टोपोलॉजी(Ring topology)
4#ट्री टोपोलॉजी(Tree topology)
5#मेश टोपोलॉजी(Mesh topology)
6#हाइब्रिड टोपोलॉजी(Hybrid topology)
1#स्टार टोपोलॉजी(Star topology):-
इस टोपोलॉजी के अंदर प्रत्येक नोड point to point कनेक्शन के साथ एक केंद्रीय hub से जुड़ा होता है अर्थात प्रत्येक node राउटर स्विच नामक एक केंद्रीय नोड से जुड़ा है जैसे हम देखते हैं की सभी ट्रैफिक नेटवर्क में केंद्रीय hub से गुजरता है केंद्र एक सिग्नल रिपीटर की भांति कार्य करता है स्टार टोपोलॉजी का नुकसान यह है कि यदि केंद्र विफल हो जाता है तो कोई भी node आपस में डाटा का संचार नहीं कर सकता अर्थात कोई भी कम्युनिकेशन आपस में नहीं हो सकता है स्टार टोपोलॉजी जैसा कि नाम से पता चलता है यह एक स्टार रूप में तारे के रूप में एक दूसरे से nodes के कनेक्शन द्वारा बनता है
2#बस टोपोलॉजी(Bus topology):-
2#बस टोपोलॉजी(Bus topology):-
लोकल एरिया नेटवर्क द्वारा प्रत्येक node एक ही cable से जुड़ा होता है यह cable एक रीड की हड्डी की तरह काम करती है बस टोपोलॉजी केवल एक ही तार पर आधारित होती है यह अन्य (topology)टोपोलॉजी की तुलना में सस्ती है क्योंकि केवल एक ही cable का उपयोग किया जाता है किसी प्रकार की समस्या होने पर पूरा नेटवर्क फेल हो सकता है यह इसका बहुत बड़ा नुकसान भी है
बस टोपोलॉजी में हम कोई जब डाटा संचार करते हैं तो एक cable के माध्यम से दूसरे स्थान पर डाटा का संचरण होता है
3#रिंग टोपोलॉजी(Ring topology):-
3#रिंग टोपोलॉजी(Ring topology):-
यह टोपोलॉजी एक रिंग की तरह होती है ऐसे टोपोलॉजी के अंदर कोई भी डाटा का संचरण एक node से दूसरे node पर एक ही दिशा में होता है इस टोपोलॉजी में कोई भी डाटा संचरण के लिए एक रिसीवर लगा होता है और उससे आगे डाटा भेजने के लिए वहां पर ट्रांसमीटर लगा होता है रिंग टोपोलॉजी में कोई सर्वर कंप्यूटर मौजूद नहीं होता है सभी द्वारा एक serverके रूप में कार्य किया जाता है और सिग्नल को रिपीट करने का कार्य करता है इस टोपोलॉजी कानुकसान यह है कि यदि एक node काम करना बंद कर दे तो पूरा नेटवर्क प्रभावित हो जाता है या फिर पूरा नेटवर्क काम करना बंद कर देता है
4#ट्री टोपोलॉजी(Tree topology):-
ट्री टोपोलॉजी बस टोपोलॉजी और स्टार टोपोलॉजी दोनों का संयुक्त रुप है बस टोपोलॉजी का हर एक node अपने आप में एक स्टार टोपोलॉजी पर आधारित नेटवर्क के द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया जाता है यह स्टार टोपोलॉजी के फायदे और बस टोपोलॉजी की हानियां को सम्मिलित करने वाली टोपोलॉजी है जैसे यदि सेंट्रल कोर कनेक्शन टूट जाता है तो स्टार टोपोलॉजी के अंतर्गत जुड़े nodes प्रभाबित करते हैं और एक दूसरे के साथ बातचीत नहीं हो पाएगी और हमारा कनेक्शन फेल हो जाएगा
5#मेश टोपोलॉजी(Mesh topology):-
5#मेश टोपोलॉजी(Mesh topology):-
इस टोपोलॉजी में प्रत्येक node नेटवर्क के लिए डाटा रिले करता है और प्रत्येक node नेटवर्क में डेटा संचरण करने में सहयोग करते हैं
#network|what is lan man wan network in hindi|dish netwok
#इंटरनेट बैंकिंग क्या है इंटरनेट बैंकिंग के क्या फायदे और नुकसान है in full detail
#what is mobile operating system in hindi full detail
टोपोलॉजी सबसे बेहतरीन टोपोलॉजी होती है यह टोपोलॉजी स्टार और रिंग सभी से बेहतरीन टोपोलॉजी है हाइब्रिड टोपोलॉजी हमेशा दो अलग-अलग बुनियादी नेटवर्क टोपोलॉजी के जुड़ाव से निर्मित होता है अर्थात यह टोपोलॉजी दो नेटवर्क टोपोलॉजी के संयोजन द्वारा बनती है और यह टोपोलॉजी इस प्रकार से बनाई जाती है कि पूरे नेटवर्क में डेटा का संचार हो सके बिना किसी रुकावट के टोपोलॉजी के उदाहरण स्टार बस नेटवर्क और स्टार रिंग नेटवर्क
इन सभी टोपोलॉजी की मदद से हम एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर डाटा transmit कर सकते हैं और हमारे नेटवर्क का पूरा ढांचा इन सभी टोपोलॉजी के माध्यम से बना हुआ है तो इस प्रकार अब आप समझ ही गए होंगे कि हमारे द्वारा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर डाटा का संचरण लोकल एरिया नेटवर्क में किस प्रकार किया जाता है
Older post:-
#What is e-commerce | ई कॉमर्स क्या है जानिए
#How to make Gmail id in simple steps
यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है तो कृपया ऐसी ही जानकारी के लिए साइट को फॉलो करना ना भूलें www.tipstool.in
ReplyForward
|
0 Comments