saraab-madira-alcohol dangerous to health |
आज पूरी दुनिया में alcohol पीने का ट्रेंड बन चुका है जब कोई शादी होती है तो शराब जब कोई पार्टी होती है तो शराब कोई पैदा होता है तो शराब कोई मर जाता है तो शराब कोई प्रमोशन हुआ तो शराब कोई बर्थडे पार्टी हुई तो शराब पीते हैं आजकल नए नए युवा जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है सबसे अधिक अल्कोहल पीते हैं यदि आप भी अल्कोहल पीते हैं आप जान लीजिए alcohol हमारे शरीर के लिए कितनी खतरनाक है इसे जानकर आप आज के बाद पीना छोड़ देंगे क्योंकि हम आपको बताएंगे daaru पीने के बाद से लेकर शराब के नशा उतरने तक हमारे शरीर में क्या नुकसान(side effects) होते हैं इसलिए इसे आप शुरू से लेकर अंत तक पढ़िए और इसे शेयर कीजिए
effects of alcohol|alcoholic full detail |alkohol|alcohol advantage and disadvantage|daru peene se kya nuksan hota hai in hindi alcoholism in hindi| sharab peene se kya nuksan hai in hindi full detail|top21side effects of alcohol
1# saraab का पहला पेग लेने के बाद यह हमारे blood में जाकर मिल जाता है और कुछ मिनट के बाद शरीर में पूरी तरह मिल जाता है हमारा शरीर(body) अल्कोहल को जहर(poison) की तरह लेता है और इसे जल्दी से जल्दी मुक्ति पाना चाहता है हमारा शरीर ऐसी परिस्थिति में इसे विघटित करता है और जल्द से जल्द शरीर से बाहर निकालने की योजना बनाता है ऐसे में एल्कोहलिक नामक एंजाइम बनाता है और एंजाइम अन्य रसायनों में बदलता है इसके बाद एसिटिक एसिड फैटी एसिड और पानी में बदलता है और हमारा शरीर लगातार अल्कोहल से लड़ने की कोशिश करता है और कुछ समय बाद हमें मूत्र मार्ग द्वारा अल्कोहल को शरीर से बाहर निकालता है और कुछ समय बाद हमें नशा कम होने लगता है इससे हमारे शरीर को बहुत ही (side effects)दुष्प्रभाव होता है
2# alcohal हमारी मानसिक और शारीरिक पतन का कारण होता है
3# saraab हमारे धन हानि तथा मानहानि होती है क्योंकि पीने के बाद हम गाली गलौज करते हैं और विवाद हो जाता है
4# हमारे सामाजिक(social image)सम्मान में कमी आती है और लोग हमें हीन भावना से देखने लगते हैं जो शराब का सेवन करता है वह एक मनोरंजन का साधन बन जाता है क्योंकि लोग alcohal पी कर नुक्कड़ और चौराहों पर पड़े रहते हैं इससे हमारा मान सम्मान नहीं होता है
5# शराब पीने के बाद अग्नाशय ग्रंथि में जहरीले(poison) पदार्थ बनते हैं जो हमारे शरीर में खून में मिलते ही पानी की कमी कर देते हैं
6# शराब पीने से लीवर में alcoholic हेपेटाइटिस रोग हो सकता है
7# दारू पीते ही डोपामाइन(dopamine) हार्मोन रिलीज होता है जिससे ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है हार्टबीट बढ़ जाती है और हमें हार्ट अटैक होने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है
8# दारू पीने से लीवर सिरोसिस(lever sirosis) नामक रोग हो जाता है जिससे हमारा लिवर खराब होना कहते हैं
9# अल्कोहल पीने से मति भ्रम(memory loss)हो जाता है यह हमारी याददाश्त पर बुरा असर डालती है और हमारी याददाश्त कमजोर हो जाती है
10# शराब पीने से विटामिन b1 की कमी हो जाती है जिससे आंखों में कमजोरी व मांसपेशियों में खिंचाव पैदा हो जाता है और यह हमारी आंखों को नुकसान पहुंचाता है आंखें लाल हो जाती है
11# alcohal पीने के बाद शुगर का लेवल कम हो जाता है और आंखों में धुंधलापन आ जाता है
12# saraab पीने के बाद ब्रेन स्ट्रोक अर्थात ब्रेन में थक्का जम जाता है
13# यदि आप daaru का सेवन करते हैं तो आपको आंखों में दर्द तथा जल्दी से मोतियाबिंद आने का खतरा बढ़ जाता है
14# शराब पीने पर कॉर्टिसोल(cartisol)हार्मोन रिलीज होता है जिससे हमारे शरीर में तनाव बढ़ जाता है और स्ट्रेस चरम पर होता है
15# saraab अत्यधिक पीने पर लीवर पर फैट(fat) जमा हो जाता है इसलिए आप आज ही से शराब पीना छोड़ दें
16# शराब पीने से हमारी हड्डियां कमजोर हो जाती है और हड्डियों में भंग और प्रवृत्ति पैदा हो जाती है और यह आसानी से कमजोर इतनी हो जाती है कि चलते हुए ही टूट जाती है
17# जब आप अल्कोहल शाम को पीकर सोते हैं और सुबह जागते हैं तो आपने देखा हुआ कि आपका सिर बहुत ही भारी हो जाता है और सिर में दर्द(migrain) होने लगता है
18# saraab पीने से हमारी पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है क्योंकि हमारा लीवर कमजोर हो जाता है लीवर ही सब पाचन करता है
19# यदि आप alcohol का सेवन करते हैं तो आप की प्रजनन और यौन क्षमता पर बुरा असर पड़ता है
![]() |
comarision to men side effects of alcohol in women more and more |
20# दारू पीने से मुंह का कैंसर(cancer), गले का cancer हो जाता है और कैंसर द्वारा मौत हो जाती है
21# अल्कोहल पीने से लीवर खराब हो जाता है और आपका लीवर सड़ने लगता है जिससे आपके मुंह में बदबू आने लगती है चेहरे पर डार्क सर्कल्स (dark spot)होने लगते हैं तथा आप का urine का रंग yellow होने लगता है
इसलिए आप आज से ही शराब(alcohol) पीना छोड़ दें क्योंकि यह आपको मानसिक शारीरिक और पारिवारिक रूप से आपको नुकसान पहुंचाती है इसलिए alcohol पीना छोड़ कर आप शरीर को स्वस्थ फिट रखने के लिए आज से ही हमारे बताएं टिप्स(tips) यहां देखें
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे साइट को फॉलो करें शेयर करें और सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद
older post:-
how to weight loss in hindi
0 Comments